पंचकुला में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान

चण्डीगढ़, 22 जून (जनसमा)।  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पंचकुला में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान बनाया जाएगा। इसके अलावा, सरकार द्वारा संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गांव मुंदड़ी में महर्षि वाल्मीकि के नाम पर संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना करवाई जा रही है और प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर गुरूकुल भी खोले जा रहे हैं।

मनोहर लाल बुधवार को तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला करनाल के इन्द्री में आयोजित जिला स्तरीय योग कार्यक्रम में योग साधकों के साथ योग करने उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व योगमय हो रहा है, इस बात का श्रेय हमारे कर्मयोगी एवं दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है। उन्होंने सदियों से भारत की पहचान रही योग विद्या को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुन: स्थापित किया है। संयुक्त राष्ट्र की महासभा में नरेन्द्र मोदी ने अपने पहले भाषण में योग दिवस मनाने की जोरदार पैरवी की थी, जिसका 177 देशों ने समर्थन किया था।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से योग एवं व्यायामशाला नामक एक कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके तहत सभी गांवो और शहरों की बस्तियों में योगशाला खोली जा रही हैं। इसके अलावा, गांव-गांव में खेल स्टेडियम भी बनाए जा रहे हैं ताकि खिलाडिय़ों को गांव में ही अच्छी खेल सुविधाएं मिलें और वे देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मैडल लेकर आएं।