Dr Hedgewar

देशभर में आरएसएस के संस्थापक डाॅ. हेडगेवार को दी गई श्रद्धांजलि

नई दिल्ली, 21 जून (जनसमा)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डाॅ. केशव बलिराम हेडगवार की 77वीं पुण्यतिथि के अवसर पर देशभर में संघ के करोड़ों स्वयंसेवकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। दिल्ली में अनेक स्थानों पर उनके चित्र को पुष्पांजलि अर्पित की गई।

केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने डाॅ. हेडगेवार को श्रद्धांजलि दी और अपने ट्विटर अकाउंट पर विचार साझा करते हुए कहा कि उन्हें शत् शत् नमन।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर डाॅक्टर हेडगेवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनके सिद्धांत हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।

डाॅ. हेडगेवार का फोटो झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के ट्विटर अकाउंट से साभार।

झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी डाॅ. हेडगेवार का स्मरण किया और कहा कि देश और समाज सेवा को समर्पित विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक संगठन आरएसएस के संस्थापक पूज्य डाॅ. हेडगेवार जी की पुण्यतिथि पर नमन।

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने डाॅ. हेडगेवार को श्रद्धांजलि देते हुए उनका एक पुराना फोटो अपने ट्विटरअकाउंट पर पोस्ट कर लोगों से साझा किया है।

डाॅ. हेडगेवार ने सन् 1925 को नागपुर में विजयदशमी के दिन हिन्दू समाज और हिन्दू संस्कृति के संरक्षण और एकता के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी। उपलब्ध जानकारी के अनुसार वर्तमान में देश में 28788 स्थानों पर 42981 शाखाएँ चल रही है।

डाॅ. हेडगेवार ने लंबी बीमारी के बाद 21 जून, 1940 को नागपुर में रात्रि को 9 बजकर 27 मिनट पर अंतिम सांस ली और परलोक गमन कर गए।

अमेरिका और ब्रिटेन में भी डाॅ. हेडगेवार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।