Ramnath Kovind

राष्ट्रपति के लिए कोविंद नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

नई दिल्ली, 23 जून (जनसमा)। राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद शुक्रवार को 11.45 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस अवसर पर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, एनडीए के अनेक वरिष्ठ नेता आदि मौजूद रहेंगे।

भाजपा ने विश्वास व्यक्त किया कि एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति चुनाव में विजयी होंगे क्योंकि कुछ विपक्षी दलों ने पहले ही उनके समर्थन की घोषणा कर दी है।

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार एनडीए के रामनाथ कोविंद के खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी उम्मीदवार होंगी। विपक्षी दलों की बैठक के बाद गुरूवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस संबंध में घोषणा की। उन्होंने मीरा कुमार को समर्थन देने के लिए सभी विपक्षी दलों से अपील की। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने मीडिया को बताया कि सभी 17 विपक्षी दलों ने सर्वसम्मति से मीरा कुमार को मैदान में लाने का फैसला किया।

मीरा कुमार को मैदान में लाने के विपक्ष के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी प्रवक्ता नलिन कोहली ने बताया, यह कहना गलत होगा कि वह सभी विपक्षी दलों की उम्मीदवार हैं क्योंकि जेडी (यू) और बीजेडी ने पहले ही कोविंद को अपना समर्थन देने की घोषणा करदी है।

बैठक में पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह, सीपीए (एम) के सीताराम येचुरी, आरजेडी के लालू प्रसाद, राकांपा के शरद पवार, सपा नेता रामगोपाल यादव, बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा, डीएमके नेता कनिमोझी शामिल थे।