tree

एक दिन में 6 करोड़ से अधिक पेड़ लगाने की तैयारी

भोपाल,23 जून (जनसमा)। मध्यप्रदेश में आगामी 2 जुलाई को एक दिन में 6 करोड़ से अधिक पेड़ लगाने की तैयारियां जारी हैं। अब तक जिलों में पौधे लगाने के लिये करीब 4 करोड़ 80 लाख गड्ढे तैयार कर लिये गये हैं तथा शेष गड्ढे 25 जून तक तैयार कर लिये जायेंगे।

जिलों में करीब ढाई लाख वृक्ष सेवकों का पंजीयन हो चुका है तथा पंजीयन कार्य अभी जारी है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को मंत्रालय में इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की समीक्षा की।

नर्मदा तट के सभी चौबीस जिलों की कार्य योजना बनायी जारही है तथा पौधों की उपलब्धता और उनके के परिवहन के लिये रुट चार्ट बनायें जारहे हैं।

बैठक में बताया गया कि सभी जिलों में पौधों की व्यवस्था कर ली गयी है।