PM

प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से बाढ के बारे में बात की

नई दिल्ली, 14 अगस्त (जनसमा)।  प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बिहार और असम के कुछ हिस्‍सों में आई बाढ़ की स्थिति के बारे में बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और असम के मुख्‍यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा कि बाढ़ के हालात पर काबू पाने के लिए केन्‍द्र सरकार बिहार सरकार को सभी संभव सहायता का देगी ।उन्होंने कहा कि स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा ‘बिहार के विभिन्‍न हिस्‍सों में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के साथ मेरी सहानुभूति है। हालात पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। केन्‍द्र ने बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए बिहार सरकार को हर संभव सहायता का आश्‍वासन दिया है। राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ का दल बिहार में हैं।’

सर्बानंद सोनोवाल

मोदी ने असम के मुख्‍यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से राज्‍य में आई बाढ़ की स्थिति को लेकर बात की है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा कि केन्‍द्र सरकार स्थिति की लगातार और बारीकी से निगरानी कर रही है और राज्‍य के कुछ हिस्‍सों में आई बाढ़ की स्थिति पर काबू पाने के लिए राज्‍य सरकार को सभी संभव सहायता उपलब्‍ध कराई जा रही है।
*