जम्मू में आग से झुलसे 11 की मौत

उधमपुर/जम्मू, 1 जनवरी। जिला रामबन के चंद्रकोट क्षेत्र में स्थित डलवास स्थान पर बनाए जा रहे टनल में अस्थायी तौर पर बनाए गए तम्बू में देर रात को शार्ट सर्किट हो जाने से आग लग गई जिसमें टनल के कार्य में लगे 11 श्रमिकों की झुलस जाने से मौत हो गई जबकि 4 लोग जख्मी हो गए।
जानकारी के अनुसार देर रात को डलवास क्षेत्र में बनाए जा रहे नाशरी टनल में कार्य करने वाले मजदूर टनल में ही तम्बू लगाकर सोए हुए थे कि रात को अचानक शार्ट सर्किट हो गया जिससे तम्बू में आग लग गई जिससे वहां सोए मजदूर आग की चपेट में आ गए। वहीं इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को लगते ही उन्होंने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग तथा कम्पनी के अधिकारियों को दी।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे तथा उन्होंने किसी तरह से आग पर काबू पाया। इस घटना में 11 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें बटोत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
रामबन जिला पुलिस के एसएसपी रंदीप कुमार के अनुसार इस घटना में मारे गए व्यक्तियों की पहचान चालक इश्तियाक अहमद भट उम्र 23 पुत्र अमीरूदीन भट निवासी चारील, बनिहाल, चालक शेख इरफान उम्र 24 पुत्र नाजीवू रहमान निवासी चारील बनिहाल, सेफटी हैल्पर नसीरूदीन शाह उम्र 20 पु़त्र रहमत उल्ला निवासी टीथर बनिहाल, जेसीबी ऑप्रेटर रोहित सिंह पुत्र सुभाष सिंह निवासी मुकेरियां, होशियारपुर पंजाब, जेसीबी हैल्पर शौकत अलि निवासी चंडीगढ, कैट ऑप्रेटर राकेश कुमार उम्र 36 पुत्र सीता राम निवासी कांगडा,हिमाचल, कंक्रीट पम्प ऑप्रेटर देस राज उम्र 47 पुत्र अमरनाथ निवासी ठाठरी किश्तवाड, हैल्पर इरफान लतीफ पुत्र अब्दुल लतीफ अप्पर ठाठरी किश्तवाड, मोहम्मद रफी पुत्र हिमिया गुज्जर निवासी डोडा, देवेंद्र कुमार निवासी जगानू, उधमपुर के रूप में हुई है।
वहीं इस घटना में घायल हुए व्यक्तियों की पहचान ओमकार सिंह उम्र 40 पुत्र फकीर चंद निवासी चिल डोडा, यूसुफ बेग उम्र 37 पुत्र बशीर अहमद निवासी बनिहाल, अफजल नायक उम्र 20 पुत्र अनायत हुसैन हाउसिंग कॉलोनी उधमपुर,रियाज अहमद उम्र 23 पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी लम्बड बनिहाल के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने इस सम्बंध में मामला दर्ज कर लिया है तथा घटना के कारणों की जांच की जा रही है।        (हि.स.)