Radhamohan Singh

इंश्योरेंस कंपनी किसानों की 300 करोड़ रुपये की क्लेम राशि तुरंत दे

नई दिल्ली, 06 जुलाई  (जनसमा)। राजस्थान के कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी ने मांग की है कि युनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी किसानों की 300 करोड़ रुपये की क्लेम राशि तुरंत दे । सैनी ने केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह से इस मामले में हस्तक्षेप करके  राजस्थान के किसानों की बकाया 300 करोड़ की क्लेम राशि शीघ्र  दिलवाने का अनुरोध किया है। कंपनी से क्लेम राशि पर किसानों को 18 प्रतिशत ब्याज भी दिलवाने की  मांग कीगई है।

राजस्थान के 21 जिलों में केन्द्र सरकार द्वारा नामित ‘युनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी’ द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों की खरीफ 2016 की फसलों का बीमा किया था। जिसकी कुल क्लेम राशि 722 करोड़ रुपये में से अभी तक बकाया 300 करोड़ रुपये की बीमा क्लेम राशि किसानों को जल्द प्रदान करने के प्रस्ताव राज्य सरकार द्वारा कई बार कंपनी को दिये जा चुके। लेकिन कंपनी किसानों को राहत देने में ढ़िलाई बरत रही है।

Phptp :  राज्यो के कृषि मंत्रियों से विचार विमर्श करते केन्द्रीय मंत्री राधमोहन सिंह

राजस्थान के 21 जिलों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत ‘युनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड’ के माध्यम से फसल बीमा किया गया परंतु उक्त कंपनी के खराब प्रदर्शन के कारण राज्य के किसानों को काफी परेशानियां हो रही है तथा उनका बीमा क्लेम वक्त पर नही दिया गया है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अभी तक सिर्फ केन्द्र सरकार से संबंधित कंपनियां ही राज्यों में किसानों की फसलों का बीमा करने के लिए अधिकृत थी। परंतु अब राज्य सरकार भी काॅपर्स फंड से अपनी बीमा कंपनी बनाकर किसानों का बीमा कर सकेगी। इस प्रावधान से किसानों को राहत देने में राज्य सरकार को सहायता मिलेगी।