Logo

दूध एवं दूध उत्‍पादों के लिए एनडीडीबी का क्वालिटी मार्क लोगो

Radha Mohan Singhनई दिल्ली,20 जुलाई (जनसमा)।  नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) गुणवत्‍ता चिह्न  ‘लोगो’’ का एक समूह ब्रांड पहचान के रूप में शुभारंभ कर रहा है। यह ‘‘लोगो’’ डेयरी सहकारिताओं तथा उत्‍पादक संस्‍थाओं से सुरक्षित एवं गुणवत्‍ता युक्त दूध एवं दूध उत्‍पादों का प्रतीक है । इससे डेयरी सहकारी ब्रांडों पर उपभोक्‍ता के विश्‍वास को मजबूती मिलेगी ।

इसमें केवल वे ही डेयरी इकाइयां पात्र हैं जो दूध एवं दूध उत्‍पादों के लिए खाद्य सुरक्षा एवं गुणवत्‍ता प्रबंधन प्रणालियों को अपनाती हैं तथा गुणवत्‍ता के मापदंडों का पालन करती हैं।

गुणवत्‍ता चिह्न तीन वर्षों की अवधि के लिए मान्‍य होगा बशर्ते कि गुणवत्‍ता तथा खाद्य सुरक्षा मानकों का निर्वहन तथा अनुबंध के नियम एवं शर्तों का पालन किया जा रहा हो।

नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड का यह ‘लोगो’ गुरूवार को केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कृषि भवन में लांच किया।

The Union Minister for Agriculture and Farmers Welfare, Radha Mohan Singh launching the National Dairy Development Board “NDDB’s” Quality Mark ‘Logo’, in New Delhi on July 20, 2017.