Wall paintings

राजसमंद झील के किनारे की दीवारों पर मेवाड़ की भित्ति चित्रकला

राजस्थान के कांकरौली कस्बे के पास सत्रहवीं शताब्दी में निर्मित मीठे पानी की झील राजसमंद के किनारे की दीवारों पर मेवाड़ की भित्ति चित्रकला। इसमें चित्रकार ने महाराणा प्रताप की सवारी का चित्रांकन किया है। राजसमंद उदयपुर से लगभग 62 किलोमीटर दूर है।