sasbahu

परिवार नियोजन के लिए गांव-गांव में सास-बहू सम्मेलन

‘छोटा परिवार सुख का आधार’ इस बात की समझाने के लिए प्रदेश के जनजाति जिले डूंगरपुर में जिला प्रशासन के निर्देशन में चिकित्सा विभाग की ओर से c आयोजित किए जा रहे हैं।

इन सम्मेलनों का मुख्य उद्देश्य सास एवं बहू को एक साथ, एक मंच पर लाकर परिवार नियोजन के लिए जागरूक करना है। इसके साथ ही परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी देते हुए इन साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित करना भी है।

हमारी सामाजिक व्यवस्थाओं में परिवार का बड़ा महत्व है और उनमें भी विशेषकर घर की बड़ी एवं बुजुर्ग महिलाओं का। ऎसे में परिवार की बहू के निर्णय कहीं न कहीं सास अथवा घर की बुजुर्ग महिलाओं की विचारधाराओं से प्रभावित होते हैं। विशेषकर परिवार नियोजन जैसे मुद्दे पर सास और बहू की आपसी समझ काफी महत्वपूर्ण होती है।

ऎसे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग इस रिश्ते की परिवार नियोजन में महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानते हुए मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के तहत जिले भर में सास-बहू सम्मेलन आयोजित कर रहा है।

इन सम्मेलनों के दौरान सास-बहू के बीच परिवार नियोजन के विचारों पर तालमेल बिठाने, उन्हें सीमित एवं छोटे परिवार के लाभ बताने और परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित करने में क्षेत्र की आशा व एएनएम मुख्य भूमिका निभा रही हैं। डूंगरपुर जिले में सोमवार से प्रारम्भ इन सम्मेलनों के प्रथम दिन ही सास एवं बहुओं ने बडे ही उत्साह के साथ भाग लिया।

पहली बार परिवार नियोजन पर अपनी बात रखने के लिए महिलाओं को मिला मंच :

अमूमन परिवार नियोजन जैसे मसलों पर महिलाएं खुलकर बात नहीं कर पाती। विशेषकर इस क्षेत्र में परिवार नियोजन के बारे में बात करने में महिलाएं हिचकिचाती-झिझकती हैं। उनके मन में परिवार नियोजन के लिए अपनाने वाले साधनों के बारे में जो आशंकाएं, प्रश्न अथवा जिज्ञासाएं हैं, वे किसी से कह नहीं पाती और ना ही उनको उनकी शंकाओं का समाधान मिल पाता है।

ऎसे में इन सम्मेलन में आई महिलाओं को जब आशाओ एवं एएनएम द्वारा परिवार नियोजन के मुद्दे पर आने वाली परेशानियों के बारे में पूछा गया तो पहली बार महिलाओं ने अपनी बात कहने का अवसर और साथ पाकर इस संबंध में आने वाली तमाम परेशानियों, जिज्ञासाओं एवं प्रश्नों को मुखरता के साथ बताया तथा एएनएम-आशाओं ने भी उनके सभी प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी आशंकाओं का समाधान किया।

प्रेरित हो सासुओं ने दी बहुओं को परिवार नियोजन अपनाने की सलाह :

डूंगरपुर जिले के कई गांवों में आयोजित हो रहे सम्मेलन के प्रथम दिन ही उत्साह देखने को मिला। जब सम्मेलन में आई कुछ सास परिवार नियोजन अपनाने की समझाईश से इतनी ज्यादा प्रेरित हुई कि परिवार को छोटा और सुखी रखने के लिए उन्होंने सम्मेलन में ही अपनी बहू को परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने की प्रेरणा दे डाली।

इन विषयों पर होगी चर्चा :

डूंगरपुर जिले में 30 सितंबर तक चलने वाले सास-बहू सम्मेलन में एएनएम व आशा द्वारा सीमित परिवार के लाभ, विवाह की सही आयु, विवाह के दो वर्ष बाद पहला बच्चा, पहले एवं दूसरे बच्चे में कम से कम 3 साल का अंतर, परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधनों के बारे में चर्चा कर सास-बहू को सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी वहीं परिवार कल्याण के स्थाई एवं अस्थाई साधन अपनाने के लिए नजदीकी चिकित्सा संस्थानों पर उपलब्ध सेवाओं की भी जानकारी दी जाएगी।