Kanker map

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में BSF के चार जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर के मोहला जंगल में गुरूवार,4 अप्रैल को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में बीएसएफ के चार जवान शहीद BSF jawans martyred  होगए और दो अन्य घायल हो गए।

कांकेर नक्सल प्रभावित जिला है। जिले का 90 प्रतिशत भाग नक्सली गतिविधियों के कारण अतिसंवेदनशील है।

इस जिले का क्षेत्रफल 2585.01 वर्ग किलामीटर एवं जनसंख्या 5,91,579 है।

जिले के अंतर्गत 20 थाने, 04 चौकी एवं 36 बीएसएफ पोस्ट वर्तमान में संचालित है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर जिले के पखांजूर के मोहला जंगल में एक नक्सल हमले में बीएसएफ जवानों की शहादत  BSF jawans martyred पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

बघेल ने इस हमले में घायल जवानों को बेहतर इलाज सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने भी बीएसएफ के शहीद जवानों BSF jawans martyred को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

उन्होंने नक्सली हमले में घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।