मोदी सरकार के तीन साल पर लोगों को मिले मकान व दुकान के लिए चेक

रायपुर, 27 मई (जनसमा)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर शनिवार को छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत प्रतीक स्वरूप लोगों को मकान व दुकान के लिए सहायता राशि के चेक बांटे गए। साथ ही, महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन और किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का भी वितरण किया गया।

रायपुर के इंडोर स्टेडियम में केन्द्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) युवा विकास एवं खेल विजय गोयल के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम और विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम मेें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुछ लोगों को मकान स्वीकृति के आदेश प्रदान किए गए। इसी तरह उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, स्टैण्डअप इंडिया के तहत बुटीक मैन्यूफेक्चरिंग व्यवसाय के लिए तथा सुपर बाजार के लिए 25-25 लाख रूपए ऋण अनुदान के चेक, मुद्रा योजना के तहत ई-रिक्शा के लिए 1.59 लाख रूपए तथा बिजनेस के लिए 1.80 लाख रूपए के ऋण के चेक प्रदान किए गए।

कुछ लोगों को स्वायल हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा राशि का चेक, स्किल इण्डिया के तहत प्रशिक्षित प्रमाण पत्र, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कन्याओं के अभिभावकों को पासबुक, खेल विभाग द्वारा खिलाडि़यों को खेलवृत्ति के चेक इस अवसर पर दिए गए।

इसी तरह उजाला योजना के तहत एलईडी बल्व, श्रम विभाग की राजमाता विजयाराजे कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना, भगिनी प्रसूति योजना तथा मेधावी शिक्षण शुल्क सहायता योजना के अंतर्गत भी चेक प्रदान किए गए।