Fire safety equipment system directed all hospitals in Chhattisgarh

छग : लोक सुराज अभियान की सफलता पर रमन सिंह ने दिया धन्यवाद

रायपुर, 22 मई (जनसमा)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने रविवार रात अपने निवास परिसर में लोक सुराज अभियान की सफलता में योगदान के लिए मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों, मुख्यमंत्री सुरक्षा कार्यालय और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के अधिकारियों व जवानों, विमानन विभाग के स्टाफ और जनसंपर्क अधिकारियों तथा कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव विवेक ढांड ने कहा कि मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर में तय करते थे कि किस गांव में उतरना है। उन्होंने यह बात 84 दिन चले लोक सुराज अभियान के समापन के मौके पर कही। रविवार की रात हुए समारोह में मुख्य सचिव ने समूचे अभियान के दौरान हुए अपने अनुभवों को साझा किया।

उन्होंने कहा, “प्रदेश के लगभग 20 हजार गांवों में से मुख्यमंत्री को कौन से गांव में हेलीकॉप्टर से अचानक उतरना है, यह स्वयं मुख्यमंत्री ही तय करते थे। गर्मियों में राज्य के हर इलाके में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिले। मुख्यमंत्री जी ने हर चौपाल में गांवों के लिए जल संरक्षण की जरूरत पर विशेष बल दिया।”

(फाइल फोटो)