छत्तीसगढ़ में लगभग 159 किलोमीटर सड़कों के निर्माण की शुरूआत

रायपुर, 25 मई (जनसमा)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बुधवार को राजनांदगांव जिले में आयोजित दो अलग-अलग कार्यक्रमों में लगभग 468.73 करोड़ रुपए की लागत की सात सड़कों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया।  इन सड़कों की लंबाई लगभग 159 किलो मीटर है।

रमन सिंह ने खैरागढ़ विकासखण्ड के ग्राम ठेलकाडीह में आयोजित कार्यक्रम में 174 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत की लगभग 55 किलोमीटर लंबी तीन सड़कों का और छुरिया विकासखण्ड के ग्राम बम्हनीचाराभाटा में 294.38 करोड़ रुपए की लागत की 104 किलोमीटर लंबी चार सड़कों का भूमिपूजन किया।

इन सड़कों का निर्माण लोक निर्माण विभाग और छत्तीसगढ़ सड़क विकास माध्यम से किया जाएगा। एशियन विकास बैंक से सहायता प्राप्त सड़कें भी इनमें शामिल हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ठेलकाडीह में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीगसढ़ में लगभग तीस हजार करोड़ रूपए की लागत से सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने ठेलकाडीह में जिन तीन मार्गों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया, उनमें ढारा-ठेलकाडीह मार्ग लागत 58.89 करोड़ लम्बाई 19.4 किलोमीटर, चिखली-पदुमतरा लागत 53.28 करोड़ लम्बाई 15.891 किलोमीटर और जी.ई.रोड-इंदामारा-ठेलकाडीह लागत 62.18 करोड़ लम्बाई 20.019 किलोमीटर शामिल हैं।

डॉ. सिंह ने छुरिया विकासखंड के बम्हनी चारभांठा में जिन चार सड़क मार्गो का भूमिपूजन किया, उनमें लगभग 119 करोड़ 25 लाख रूपए की लागत से लोहारा-रेंगाडबरी-जूनापानी-चौकी तक लगभग 42 किलोमीटर सड़क, चिचोला-छुरिया-कल्लूबंजारी से महाराष्ट्र सीमा तक लगभग 25 किलोमीटर लम्बी सड़क, लागत 61 करोड़ 46 लाख रूपए, चौकी-चिल्हाटी-कोरचाटोला से महाराष्ट्र सीमा तक लगभग 22 किलोमीटर सड़क लागत 60.39 करोड़ रूपए, डोंगरगढ़-चिचोला मार्ग लगभग 15 किलोमीटर, लागत 53.28 करोड़ रूपए शामिल हैं।