छत्तीसगढ़ में खदानों एवं खनिजों के लिए ऑनलाईन पोर्टल की शुरूआत

रायपुर, 22 जून (जनसमा)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बुधवार को राजधानी रायपुर में प्रदेश के खदानों  एवं खनिजों के समग्र प्रबंधन के लिए खनिज ऑनलाईन पोर्टल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कार्य प्रक्रियाओं की जटिलताओं को समाप्त कर वेब आधारित ऑनलाईन खनिज पोर्टल प्रारंभ करने पर खनिज साधन विभाग के अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि खनिज संपदा हमारी ताकत है इसका राज्य के विकास में समुचित उपयोग किया जाना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने ऑनलाईन खनिज पोर्टल के साथ इसके मोबाईल ऐप के साथ गौण खनिजों के लिए आवेदन, शुल्क भुगतान एवं अन्य प्रक्रियाओं के लिए भी खनिज ऑनलाईन पोर्टल का इस्तेमाल करने कहा।

खनिज ऑनलाईन पोर्टल से ट्रांजिट पास के लिये आवेदन, पास जारी करने की प्रक्रिया एवं रिकॉर्ड संधारण में कागजी कार्यवाही कम होगी। खनिज ऑनलाईन पोर्टल लागू होने से खनन पट्टेधारियों को रायल्टी, डीएमफ, एनएमईटी, उपकर आदि सिंगल क्लिक में जमा करने की सुविधा होगी। इस प्रणाली से चेकपोस्ट और वेवब्रिज से गुजरने वाले वाहनों की मुख्यालय स्तर पर रीयल टाईम जानकारी प्राप्त हो सकेगी। खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन निगरानी के लिये प्रदेश के प्रमुख खनिज मार्गाें में प्रत्येक चेकपोस्ट और वेवब्रिज को इंटरनेट के माध्यम से खनिज कार्यालायों एवं खानों से जोड़ा जाएगा। खनिज विभाग के क्षेत्रीय जांच अधिकारियों को जीपीएस, मोबाईल एवं उच्च स्तरीय आईटी उपकरण दिये जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बड़े भूभाग में खनिज संसाधनों के प्रबंधन के लिए सूचना-प्रौद्योगिकी आधारित प्रणाली की आवश्यकता थी। ऑनलाईन खनिज पोर्टल प्रारंभ होने खनिजों के परिवहन के लिये ई ट्रांजिट-पास, आवेदन जमा करने, शुल्क भुगतान समेत ऑनलाईन रिटर्न दाखिल करने में सुविधा होगी।