दक्षिण कोरिया-जापान के निवेशकों ने ‘मेक-इन-छत्तीसगढ़’ में दिखायी दिलचस्पी

रायपुर 06 जून (जनसमा)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह दक्षिण कोरिया और जापान के नौ दिनों की यात्रा के बाद नई दिल्ली से मंगलवार सवेरे रायपुर लौट आए। डॉ. रमन सिंह ने बताया कि उनकी इस विदेश यात्रा में छत्तीसगढ़ सरकार के बिजनेस मिशन को दोनों देशों में निवेशकों के साथ संवाद स्थापित करने और छत्तीसगढ़ की एक नयी पहचान बनाने में अच्छी सफलता मिली है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के रूप में डॉ. रमन सिंह की दक्षिण कोरिया और जापान की यह पहली यात्रा थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों देशों की अनेक प्रमुख कम्पनियों ने छत्तीसगढ़ की संभावनाओं के बारे में सुनकर राज्य में पूंजी निवेश और उद्योग लगाने में अपनी गहरी दिलचस्पी दिखाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में चलाए जा रहे मेक-इन इंडिया की तर्ज पर राज्य सरकार द्वारा ‘मेक-इन-छत्तीसगढ़ अभियान’ चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत दोनों देशों के उद्योगपतियों और निवेशकों को छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास में निवेश की व्यापक संभावनाओं की जानकारी देना और उन्हें राज्य में आमंत्रित करना हमारे इस बिजनेस मिशन का मुख्य उददेश्य था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलाये जा रहे ’मेक इन इंडिया’ अभियान के तहत भारत ने दुनिया की एक बड़ी  आर्थिक महाशक्ति के रूप में अपनी नई पहचान बनाई है। दक्षिण कोरिया और जापान दोनों ही आर्थिक रूप से सशक्त राष्ट्र हैं। छत्तीसगढ़ एक नवोदित राज्य है।

डॉ. सिंह ने कहा कि इस यात्रा के दौरान तीन विश्वस्तरीय एशियाई शहरों सियोल, टोकियो और ओसाका का दौरा किया और वहां निवेशको के साथ कई बैठकें हुई। दोनों ही एशियाई देशों की पृष्ठभूमि देखें तो हम पाते हैं कि 15 अगस्त, 1948 को जहाँ दक्षिण कोरिया को आजादी मिली, वहीं द्वितीय विश्व युद्ध (1945) के दौरान जापान मे हुई बर्बादी के बाद से इस देश ने जिस प्रकार आर्थिक महाशक्ति के रूप में अपने आप को स्थापित किया उससे हमें बहुत कुछ  सीखने की जरूरत है।