विश्व आदिवासी दिवस : ‘आमचो बस्तर’ का लोकार्पण

रायपुर, 9 अगस्त (जस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मंगलवार को यहां नया रायपुर के ग्राम उपरवारा स्थित ‘पुरखौती मुक्तांगन’ में राज्य सरकार के पुरातत्व और संस्कृति विभाग द्वारा विकसित नवीन मुक्ताकाश प्रदर्शनी ‘आमचो बस्तर’ का लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर राज्य सरकार के आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा आदिवासी संग्रहालय का भूमिपूजन भी किया।

पुरखौती मुक्तांगन में जहां छत्तीसगढ़ के सभी क्षेत्रों की आंचलिक कला संस्कृति, राज्य के समृद्ध हस्तशिल्प आदि का मुक्ताकाश प्रदर्शन किया गया है, वहीं आज मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पित ‘आमचो बस्तर’ प्रदर्शनी में राज्य के आदिवासी बहुल बस्तर अंचल की परम्परागत कला संस्कृति का सुरूचिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा है। इसमें बस्तर दशहरा के रथ सहित बस्तर अंचल की परम्परागत भित्ती चित्रकला, वहां के पारम्परिक आवास तथा युवा गृह ‘घोटुल’ के मॉडल भी प्रदर्शित किए गए हैं।

लोकार्पण समारोह में केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री दयालदास बघेल, गृह, जेल और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रामसेवक पैकरा, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री केदार कश्यप, श्रम तथा खेल और युवा कल्याण मंत्री भईयालाल राजवाड़े, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष कमलचंद्र भंजदेव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष निर्मल सिन्हा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।