पति-पत्नी की तरह हैं कांग्रेस तथा भाजपा : केजरीवाल

नई दिल्ली, 10 जून | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि यह सर्वविदित है कि भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों की स्थिति एक-सी है।” उन्होंने कहा, “वे पति-पत्नी की तरह हैं।”

केजरीवाल ने दिल्ली के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) पर नियंत्रण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शुक्रवार को निशाना साधा। केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा कि वह कांग्रेस सरकार में हुए भ्रष्टाचार के मामलों के खिलाफ कार्रवाई करने में सक्षम नहीं हैं, क्योंकि एसीबी उनके नियंत्रण में नहीं है।

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने कहा, “फरवरी 2015 में सत्ता संभालने के बाद हम भ्रष्टाचार से निपटने के लिए बेहतर काम कर रहे हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि यही कारण है कि मोदी ने एसीबी पर नियंत्रण करने के लिए अर्धसैनिक बलों को भेजा।

उन्होंने कहा, “एसीबी की कमान हमारे हाथ में नहीं है।” तथाकथित पानी टैंकर घोटाले की जांच का आदेश न दे पाने के पीछे उन्होंने यह कारण बताया।

कांग्रेस शासन काल में हुए पानी टंकी घोटाले पर कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता के बेंच पर चढ़कर चिल्लाने पर केजरीवाल ने ये बातें कही।

मुख्यमंत्री ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह सिर्फ हंगामा कर रही है। विधानसभा में भाजपा के तीन विधायक हैं, जिनमें से एक ओ.पी.शर्मा को सदन से निलंबित कर दिया गया है।

केंजरीवाल ने स्पष्ट तौर पर शर्मा के संदर्भ में कहा, “उन्हें यह भी पता है कि महिलाओं का उत्पीड़न कैसे किया जाता है।”

आप की विधायक अलका लांबा के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में भाजपा विधायक ओ.पी.शर्मा को सदन से दो सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है।       –आईएएनएस

(फाइल फोटो)