Pollution

जहरीली हवा में सांस ले रहा है दिल्ली एनसीआर

दिल्ली एनसीआर में बुधवार का दिन भी जहरीली हवाओं वाला रहा। एम्स के निदेशक डाॅ गुलेरिया ने भी कहा कि प्रदूषण का स्तर अत्यंत खतरनाक स्तर पर है। इस प्रदूषण से बच्चों और बुजुर्गों को गंभीर परेशानी हो सकती है जिन्हें सांस और फेफडों संबंधी रोग है।

सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में छुट्टी की है।  दोपहर में घोषणा की गई की पांच दिन की छुट्टी की गई है। धुंध और धुंए वाली सुबह में दिल्ली एनसीआर ने आंखें खोली थी किन्तु खबर लिखे जाने तक यानी दोपहर दो बजे तक भी न धुंआ छटा, न धुंध ओझल हुई।

हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को गैस चैंबर कहा हे।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ट्रकों के शहर में प्रवेश को रोक सकती है और वाहनों के लिए ओडइवन योजना शुरू कर सकती है। सिसोदिया ने कहा “दिल्ली के लोगों को सुबह और शाम की सैर से बचने के लिए अपील करते हैं।”

उधर यमुना एक्सप्रेस वे पर धुंध के कारण लगभग 40 वाहन दुर्घटनाग्रस्त होगए।