CAIT

जीएसटी पर नए कदम से भ्रम के माहौल पर अंकुश लगेगा

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (जनसमा)। कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने शुक्रवार को जीएसटी कॉउन्सिल द्वारा जीएसटी में व्यापारियों की दिक्कतों को दूर करने के लिए दी गयीं राहतों को एक बड़ा और सार्थक तथा समय से उठाया गया कदम है बताते हुए कहा कि इससे देश भर के व्यापारियों के बीच जीएसटी अपनाने एवं उसके सरलतापूर्वक पालन का मार्ग को प्रशस्त होगा वहीँ दूसरी ओर भ्रम एवं अफरा तफरी के माहौल पर भी अंकुश लगेगा !

जीएसटी को लेकर देश भर के व्यापारिक समुदाय में बेहद निराशा का वातावरण बना था लेकिन आज कॉउन्सिल द्वारा उठाये गए कदमों से सभी को बल मिलेगा और जीएसटी का स्वरुप ही सकारात्मक रूप से बदलेगा !

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी.भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस मुद्दे पर सीधे हस्तक्षेप को सराहते हुए कहा कि इस से व्यापारियों के प्रति प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता जाहिर होती है !

ज्ञातव्य है कि हाल ही में प्रधानमंत्री ने जीएसटी पर छोटे व्यापारियों की परेशानियों पर चिंता जाहिर करते हुए आशवस्त किया था की व्यापारियों को कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी ओर उनके द्वारा उठाये गए मुद्दों का ध्यान रखा जायेगा !

कैट ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का भी आभार व्यक्त किया है जिन्होंने जीएसटी कॉउन्सिल में इन मुद्दों पर आम सहमति बनाकर राहतें प्रदान की हैं !

कम्पोजीशन डीलर्स को अंतर्राज्यीय बिक्री करने की अनुमति बेहद अहम् फैसला है इस से छोटे व्यापारी भी अब प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे ! कम्पोजीशन स्कीम को 1 करोड़ रुपये तक बढ़ाने एवं ई वे बिल तथा रिवर्स चार्ज को मार्च 2018 को स्थगित करने से बाज़ारों में व्यापारिक माहौल बढ़ेगा ! वहीँ दूसरी ओर 1 . 5 करोड़ तक की वार्षिक टर्नओवर वाले व्यक्तियों को मासिक के स्थान पर तिमाही रिटर्न दाखिल करने की सुविधा से व्यापारियों पर से कर पालना का अनावश्यक बोझ कम होगा ! निर्यातकों के लिए आईजीएसटी को समाप्त करने से देश में निर्यात बढ़ेगा ! 27 वस्तुओं पर टैक्स की दर कम करने से उन वस्तुओं की दर कम होगी और लोगों को चीज़ें सस्ती मिलेंगी !

इन निर्णयों से जीएसटी से सम्बंधित अनेक मुद्दों पर व्यापारियों का बोझ बेहद काम होगा ! जीएसटी के क्रियान्वयन को लेकर व्यापारियों का अभी तक का अनुभव बेहद ख़राब रहा है लेकिन आशा है की अब समस्याएं सुलझेंगी और व्यापारियों को राहत मिलेगी !

जीएसटी में आ रही व्यापारियों की परेशानियों, विसंगतियों, असमानताओं और जीएसटी पोर्टल की अक्षमता को दूर करने हेतु तुरंत कदम उठाये जाने जरूरी हैं जिससे व्यापारी आसानी से जीएसटी की कर पालना कर सकें! जीएसटी पोर्टल की असफलता और जीएसटी प्रक्रिया में फैले भ्रम ने मिलकर जीएसटी के स्वरुप को बेहद खराब कर दिया है! देश भर में व्यापारियों के सामने परेशानियों का अम्बार लगा हुआ है जिससे राहत दिलाने में आज के कॉउन्सिल के निर्णय बेहद कारगर होंगे!