आम बजट-4: अब राजनीतिक दल 2 हजार से अधिक नकद चंदा नहीं ले सकेंगे

नई दिल्ली, 1 फरवरी (जनसमा)। अब देश में कोई भी राजनीतिक दल दो हजार रुपए से अधिक नकद चंदा नहीं ले सकेगा।

वर्ष 2017-18 का आम बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने प्रस्ताव किया कि अब राजनीतिक दल दो हजार से ऊपर का चंदा चेक या डिजिटल ट्रांजैक्शन से ही ले सकेंगे।

वित्तमंत्री ने बताया कि आजादी के 70 सालों के बाद भी राजनीतिक दलों की फंडिंग पारदर्शी नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी फंडिंग में पारदर्शिता पर टैक्स में छूट दी जाएगी।

(टेलीविजन फोटो)