Rupee dollar

डॉलर के मुकाबले रुपया गिरते-फिसलते 74.27 के नए निचले स्तर पर

मंगलवार को दोपहर में डॉलर के मुकाबले रुपया गिरते-फिसलते 74.27 के नए निचले स्तर पर जा पहुंचा।

कच्चे तेल  फिर से 84 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल उठा और अमेरिकी मुद्रा डॉलर ने और मजबूती दिखाई।

सोमवार को रुपया  नीचे और नीचे हो रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक ने ब्याज दरें स्थिर रखी फिर भी रुपए की गिरावट पिछले रिकॉर्ड 74.23 से भी नीचे आ गया।

विदेशी संस्थागत निवेशकों एफआईआई ने सोमवार को 1,805 करोड़ रुपये के शुद्ध मूल्य के शेयर बेचे हैं।

कांग्रेस ने रुपये की कीमत डॉलर के मुकाबले 74 रुपये के करीब पहुंच जाने को लेकर नरेंद मोदी सरकार पर मंगलवार को निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री को अपना वह पुराना भाषण याद करना चाहिए जिसमें उन्होंने तत्कालीन संप्रग सरकार पर हमला किया था।