ATM

ह्वाइट लेबल एटीएम भरना बड़ा एवं चुनौतीपूर्ण काम

चेन्नई, 14 नवंबर । देश भर के करीब दो लाख एटीएम में 500 और 2000 के नोटों को भरना इस तरह की सेवा मुहैया कराने वाली कंपनियों के लिए भरना एक बहुत बड़ा काम है।

ऐसा इस वजह से कि मशीनों को नए नोट देने के लिए फिर से ऐसे नोट दे पाने के लिए अनुकूल बनाना होगा, जबकि पुराने 100 रुपये और 50 रुपये के नोट देने के लायक भी बनाए रखना होगा।

ह्वाइट लेबल एटीएम संचालकों को और अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। ह्वाइट लेबल एटीएम वैसे एटीएम को कहा जाता है, जो किसी बैंक से नहीं जुड़े होते हैं। ऐसा इस वजह से कि इन बैंकों को इस मुश्किल समय में नकदी पाना है। इस तरह के संचालकों के देश भर में करीब 13 हजार एटीएम चलते हैं।

ह्वाइट लेबल एटीएम संचालक फाइनांसियल सॉफ्टवेयर एंड सिस्टम्स के अध्यक्ष वी. बालासुब्रह्मण्यम ने कहा, “यह एक बहुत बड़ा एवं चुनौतीपूर्ण काम है। सबसे पहले 500 और 1000 रुपये के नोट एटीएम से खाली करने होंगे और इसके बाद उन्हें छोटे नोट समय-समय पर डालने होंगे। ऐसा इस वजह से कि इन एटीएम से छोटे-छोटे नोट जल्द खत्म होंगे।”

उन्होंने कहा कि ऐसे एटीएम के संचालन के लिए पहले 200 कर्मचारी संचालित करते थे, लेकिन अब करीब 1000 कर्मचारियों की जरूरत पड़ेगी।–आईएएनएस