हिमाचल प्रदेश की 732 पंचायतों में 75 से 80 प्रतिशत मतदान

शिमला, 01 जनवरी।  हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के दूसरे दौर के प्रथम चरण का मतदान 732 पंचायतों में आज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। राज्य चुनाव आयुक्त टी.जी. नेगी ने आज यहां बताया कि प्रारम्भिक सूचना के अनुसार आज 75 से 80 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि जुब्बल क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत बड़ाल में मतदान प्रतिनिधियों ने जब मतदान से पहले मतदान पेटियां खोलीं, तो 29 मतपत्र गायब पाये गये। 29 मतपत्रों में से 22 मतपत्र मिल गए हैं तथा 7 मतपत्रों का अभी तक कोई पता नहीं चला है। इस मामले को लेकर जुब्बल पुलिस केन्द्र में प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। इस पंचायत में अब मतदान 5 जनवरी, 2016 को पुनः करवाया जाएगा।

नेगी ने कहा कि इसी प्रकार से ननखड़ी क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत खमाड़ी में भी खाली 50 मतपत्र गायब होने का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस पंचायत में परिणाम तब तक घोषित नहीं किया जाएगा, जब तक गायब हुए मतपत्रों की बरामदगी नहीं हो जाती।

नेगी ने कहा चुनावों कोे सुचारू रूप से कार्यान्वित करने के लिए 5371 मतदान दल भेजे गए थे। पंचायती राज संस्थाओं के दूसरे चरण में तीन जनवरी को 790 पंचायतों के चुनाव सम्पन्न करवाए जाएंगे, जिसमें5796 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसी तरह से तीसरे चरण के तहत 5 जनवरी, 2016 को 554 पंचायतों में चुनाव होने हैं, जिसके लिए 4712 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं।