Voters

विधानसभा चुनाव-2018 , राजस्थान में कुल 74.21 प्रतिशत मतदान

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने जयपुर में बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2018 के तहत राजस्थान में कुल 74.21 प्रतिशत मतदान हुआ।

उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा मतदान जैसलमेर जिले में 84.66 प्रतिशत हुआ, वहीं सबसे कम मतदान पाली जिले में 64.86 प्रतिशत हुआ।

कुमार ने कहा कि अजमेर में 71.42 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं अलवर में 74.4 प्रतिशत, बांसवाड़ा में 82.46 प्रतिशत, बारां में 78.58 प्रतिशत, बाड़मेर में 76.84 प्रतिशत, भरतपुर में 71.3 प्रतिशत, भीलवाड़ा में 74.19 प्रतिशत, बीकानेर में 75.24 प्रतिशत, बूंदी में 75.33 प्रतिशत, चित्तौड़गढ़ में 80.92 प्रतिशत, चूरु में 75.29 प्रतिशत, दौसा में 75.31 प्रतिशत, धौलपुर में 73.92 प्रतिशत, डूंगरपुर में 71.27 प्रतिशत, हनुमानगढ़ में 82.83 प्रतिशत, जयपुर में 74.45 प्रतिशत, जैसलमेर में 84.66 प्रतिशत, जालौर में 69.34 प्रतिशत, झालावाड़ में 80.49 प्रतिशत, झुंझुनू में 72.42 प्रतिशत, जोधपुर में 72.18 प्रतिशत, करौली में 69.61 प्रतिशत, कोटा में 74.76 प्रतिशत, नागौर में 72.88 प्रतिशत, पाली में 64.84 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 79.90 प्रतिशत, राजसमंद में 71.67 प्रतिशत, सवाई माधोपुर में 67.53 प्रतिशत, सीकर में 73.04 प्रतिशत, सिरोही में 68.39 प्रतिशत, श्रीगंगानगर में 81.78 प्रतिशत, टोंक में 72.02 प्रतिशत, उदयपुर में 73.32 प्रतिशत मतदान हुआ।

 करणपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 163 पर 10 दिसंबर को होगा पुनर्मतदान

राज्य के श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 163 पर 10 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक पुनर्मतदान होगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 163, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, 18 बीबी में हुए मतदान को शून्य घोषित करते हुए वहां सोमवार को पुनर्मतदान कराने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि पिछले चुनावों के मुकाबले इस बार पुनर्मतदान के मामलों में भारी कमी देखी गई है। प्रशासन और पुलिस की मुस्तैदी के चलते केवल एक जगह पुनर्मतदान का मामला सामने आया है। जबकि 2013 के विधानसभा चुनाव में 6 विधानसभा क्षेत्रों के 8 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ था।

2008 में हुए विधानसभा आम चुनाव में 24 विधानसभा क्षेत्रों के 130 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ।

वहीं 2003 में 22 विधानसभा क्षेत्रों के 41 मतदान केंद्रों पर, 1998 में 19 विधानसभा क्षेत्रों के 44 मतदान केंद्र और 1993 के चुनाव में 25 विधानसभा क्षेत्रों की 87 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ था।

शांतिपूर्ण मतदान

आनंद कुमार ने राज्य में 15वीं विधानसभा आम चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।

कुमार ने कहा कि राज्य में मतदान के इस महापर्व में प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त कार्मिकों की कर्तव्यपरायणता और समर्पण की भावना से ये चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।

उन्होंने सकारात्मक सहयोग के लिए मीडिया के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त किया।