ECI

राजस्थान में पूर्णतः महिला प्रबंधित पोलिंग बूथ स्थापित होगें

भारत निर्वाचन आयोग ने  राजस्थान में ऎसे पोलिंग बूथ स्थापित करने के निर्देश दिए हैं जो पूर्णतः महिला प्रबंधित होगें। जिनमें सुरक्षा कर्मीं भी महिलाएँ होेगी।
आयोग ने आदर्श आचार संहिता के सख्त अनुपालन और इस संबंध में प्राप्त प्रत्येक शिकायत पर निष्पक्ष कार्यवाही को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत, चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा, अशोक लवासा ने जयपुर में शनिवार को एसएमएस कन्वेंशन सेंटर में राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2018 की तैयारियों का जायजा लिया।
आयोग द्वारा मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग के संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श कर दिशा-निर्देश दिए।
आयोग ने चुनाव-तैयारियों पर उदयपुर में शुक्रवार को तीन संभाग-कोटा, जोधपुर और उदयपुर और शेष चार संभागों अजमेर, जयपुर, भरतपुर एवं बीकानेर के सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के कार्यों की समीक्षा की।