Cartoon Gotio

बांसवाड़ा में कार्टून करेक्टर ‘गोटियो’ के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान

Gotioदक्षिणी राजस्थान के आदिवासी बाहुल जिला बांसवाड़ा में  कार्टून करेक्टर ‘गोटियो’ के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जारहा है।

विधानसभा चुनावों में मतदाता जागरुकता  के लिए राजस्थान के  बांसवाड़ा में जिला निर्वाचन अधिकारी, कलक्टर भगवती प्रसाद की पहल पर तैयार कार्टून करेक्टर ‘गोटियो’ इन दिनों सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों पर धूम मचा रहा है।

वागड़ी बोली में प्रारंभ की गई ‘ए हामरो’ श्रृंखला में मतदाताओं को दिए जा रहे संदेशों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए बनाया गया यह कार्टून करेक्टर अब दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों तक भी पहुंच गया है।

कार्टून करेक्टर ‘गोटियो’  अलग-अलग रूपों में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है।

फोटो : बांसवाड़ा में  मतदाता जागरूकता के लिए तैयार किया गया कार्टून करेक्टर ‘गोटियो’ द्वारा दिए गए संदेश। 

जनजाति अंचल के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं से स्थानीय वागड़ी बोली में ‘गोटियो’ करेक्टर मतदाताओं को अनिवार्य व प्रलोभनमुक्त मतदान करने के संदेशों को आकर्षक अंदाज में प्रस्तुत कर रहा है।

इस कार्टून करेक्टर का सृजन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निर्देशन में शहर के युवा कार्टूनिस्ट आशीष शर्मा ने किया है।

उल्लेखनीय है कि वागड़ी बोली में ‘गोटियो’ का अर्थ दोस्त होता है। इस नाम को चुनने का उद्देश्य भी लोगों को एक दोस्त की भांति भले-बुरे की जानकारी देते हुए संदेश देना है।