Judges

बार कौंसिल का प्रतिनिधिमंडल जस्टिस जे चेलामेश्वर से मिला

बार कौंसिल आॅफ इण्डिया (बीसीआई) के प्रतिनिधिमंडल ने दो दिन पहले सर्वोच्च न्यायालय के चार वरिष्ठ न्यायाधीशों द्वारा उठाए गए मुद्दों को हल करने के लिए रविवार को नई दिल्ली में जस्टिस जे चेलामेश्वर से उनके घर जाकर मुलाकात की।

आकाशवाणी के अनुसार बैठक के बाद बीसीआई अध्यक्ष मनन मिश्रा ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि कोई संकट नहीं है और यह एक आंतरिक मामला है जो जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। इस मुद्दे पर शाम को प्रतिनिधिमंडल जस्टिस रंजन गोगोई, मदन लोकुर , कुरियन जोसेफ और भारत के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा से भी मिलेंगा।

याद रहे कि शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय के चार न्यायाधीशों ने  मीडिया से  मुलाकात करके सीजेआई और सर्वोच्च न्यायालय के प्रशासन पर सवाल उठाए थे। यह भारत के न्यायिक इतिहास की असाधारण घटना थी।

आकाशवाणी के अनुसार इस बीच सर्वोच्च न्यायालय के एक पूर्व न्यायाधीश और उच्च न्यायालय के तीन सेवानिवृत्त न्यायाधीशों ने सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (सीजीआई) को पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि सर्वोच्च न्यायालय में लंबित संवेदनशील और महत्वपूर्ण मामलों सहित सभी मामलों को सुप्रीम कोर्ट के पांच वरिष्ठ न्यायाधीशों की संविधान खंडपीठ के समक्ष पेश किया जाना चाहिए।

यह पत्र सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश पी.बी. सावंत, दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश ए.पी. शाह, मद्रास उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति के चंद्रू और मुंबई उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एच सुरेश ने लिखा है। इन न्यायाधीशों ने इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि मामलों को उचित तरीके से आवंटित नहीं किया जा रहा है।