पेटा ने मांझा पर राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध की मांग की

नई दिल्ली, 10 अगस्त | पशु अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था पीपुल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया ने स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले एक याचिका दायर की है, जिसमें उसने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) से मांझा पर राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध लगाने की अपील की है। एक बयान के मुताबिक, याचिका मंगलवार दोपहर दायर की गई, जिसमें इसके कारण अनगिनत पक्षियों व मानवों के घायल होने व उनके मारे जाने की घटनाओं का जिक्र किया गया है।

पेटा इंडिया गवर्मेट अफेयर्स लियासन निकुंज शर्मा ने कहा, “मांझा लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा बन चुका है। यह मानवों व पक्षियों के जीवन के लिए खतरा है।”

शर्मा ने कहा, “पेटा इंडिया अधिकारियों से अपील कर रहा है कि वे मांझा पर प्रतिबंध लगाकर पतंग उड़ाने के लुत्फ को और आनंददायी और सुरक्षित बनाएं।”

मांझा में प्राय: कांच, धातु या अन्य धारदार वस्तु मिला होता है और कृत्रिम वस्तुओं जैसे नायलॉन का बना होता है।          –आईएएनएस