गोवा भारत के भविष्य का प्रतीक : चीनी विदेश मंत्री

पणजी, 12 अगस्त | चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शुक्रवार को कहा कि गोवा भारत के भविष्य का प्रतीक और आगामी ब्रिक्स सम्मेलन में वैश्विक स्तर पर एक बड़ा तटीय मंच बनकर उभरेगा। गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर के साथ बैठक के बाद वांग ने कहा, “गोवा का एक सम्मानित इतिहास है, यहां सुंदर परिदृश्य, समृद्ध संसाधन और कड़ी मेहनत वाले लोग हैं। यह भारत के सबसे विकसित राज्यों में से एक है। गोवा छोटा है, लेकिन सुंदर है।”

उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि यह राज्य भारत के उज्जवल भविष्य का प्रतीक है। मैं जानता हूं कि ब्रिक्स सम्मेलन गोवा को एक व्यापक स्तर पर ले जाएगा।”

वांग अक्टूबर में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन के लिए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के गोवा आने से पहले आयोजन की समीक्षा और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने गोवा पहुंचे हैं।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति जिनपिंग को ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने का न्योता दिया था। मैं अभी भारत दौरे पर हूं, और इसलिए आयोजन स्थलों का जायजा लेने के लिए गोवा आया हूं।”           –आईएएनएस