apple logo

एपल ने इजरायली स्टार्टअप रियलफेस खरीदा

न्यूयार्क, 20 फरवरी | आभासी बुद्धिमता (एआई) की दुनिया में अपनी संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए एपल ने इजरायल की स्टार्टअप कंपनी-रियलफेस का अधिग्रहण कर लिया है, जो चेहरा प्रमाणीकरण तकनीक को विकसित करती है जो सीखते हुए अपनी क्षमता बढ़ाता रहता है। प्रौद्योगिकी वेबसाइट एनगैजेट डॉट कॉम की रिपोर्ट में बताया गया, “इस सौदे की शर्तो का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन अनुमान है कि करोड़ों डॉलर का सौदा है। एपल की रूचि इस कंपनी के संसाधनों की तुलना में प्रौद्योगिकी में अधिक होगी।”

टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक एडी एकहाउस बारजिलाई और अवीव माडेर ने रियलफल की साल 2014 में स्थापना की थी। रियलफेस एक चेहरे की पहचान करनेवाला सॉफ्टवेयर है जो प्रयोगकर्ताओं को बायोमीट्रिक लॉगइन प्रदान करता है जिसका मकसद मोबाइल डिवाइस या पीसी के लिए पासवर्ड के इस्तेमाल को बेमानी बनाना है।

पिछले साल अनुसंधान को गुप्त रखने की परिपाटी को तोड़ते हुए एपल ने एआई पर किए गए शोध पत्र को सार्वजनिक रूप से प्रकाशित किया था, जो उन्नत छवि मान्यता पर केंद्रित था। –आईएएनएस