Devvrat

राज्यपाल ने किया ‘द स्टैपिंग स्टोनज़ टु सक्सेस’ का विमोचन

शिमला,20 मई(जनसमा)। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शुक्रवार को राजभवन में डॉ. प्रमोद शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक ‘द स्टैपिंग स्टोनज़ टु सक्सेस’ का विमोचन किया। यह पुस्तक जीवन दर्शन को सुदृढ़ करने के प्रयासों पर आधारित है।

राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि यह पुस्तक पाठकों को नई दिशा व सोच प्रदान करने में सक्षम है और यह कई मायनों में उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि पुस्तक में महान विचारकों जैसे गौतम बुद्ध, संत कबीर, विन्सटन चर्चिल, डेल कारनेगी, स्पीनोज़ा, पीटर ड्रकर, फ्रांसिस बेकन, नेलसन मंडेला जैसी महान हस्तियों के प्रेरणात्मक जीवन संदेश को दर्शाया गया है, जो सभी के लिए उपयोगी है।

उन्होंने लेखक को उनके इस प्रयास के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह पुस्तक निश्चित तौर पर उत्साह, प्रेरणा, सदाचार एवं कुशल एवं सफल जीवन जीने के लिए मील पत्थर साबित होगी। डॉ. शर्मा इससे पूर्व भी अनेक पुस्तकें लिख चुके हैं।

डॉ. प्रमोद शर्मा ने इस मौके पर राज्यपाल को अवगत करवाया कि पुस्तक में कुल 35 अध्यायों को सम्मिलित किया गया है, जो जीवन के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालते हैं।

डॉ. प्रमोद शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती कंचन शर्मा, जो स्वयं भी एक लेखिका हैं, भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।