tribute

मृत अमरनाथ यात्रियों के परिवारों को 10 लाख की आर्थिक सहायता

अहमदाबाद, 11 जुलाई (जनसमा)। गुजरात सरकार ने सोमवार को कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले में मारे गए गुजरात के यात्रियों के परिवारों को 10 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की है। इसके साथ ही घायल तीर्थयात्रियों को दो लाख रु दिए जाएंगे तथा उनके इलाज का खर्च राज्य सरकार उठायेगी।

अपनी ओर से गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सूरत हवाई अड्डे पर कहा कि 7 यात्रियों की दुःखद मौत होगई और 19 घायल हुए हैं।

आतंकी हमले के शिकार मृत यात्रियों की पार्थिव देह को विशेष विमान द्वारा सूरत लाया गया । हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री, उनके सहयोगी और अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

दक्षिण कश्मीर के एक आतंकवादी हमले में मारे गए अमरनाथ तीर्थयात्रियों को
श्रीनगर में 10 जुलाई, 2017 को श्रद्धांजलि देते सुरक्षा बल के जवान

आतंकियों की भीषण गोलीबारी के बीच 51 श्रद्धालु यात्रियों से भरी बस को बिना रुके सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने वाले बस ड्राइवर के हौंसले की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री रूपाणी ने कहा कि यह बहादुरी का काम था और ड्राइवर का नाम बहादुरी के पुरस्कार के लिए केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा।