Rupani

गुजरात में कृषि, पर्यटन और इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास की भरपूर संभावनाएं : रुपाणी

अहमदाबाद, 22 मई (जनसमा)। महात्मा मंदिर में आयोजित अफ्रीकन डेवलपमेंट बैंक (एएफडीबी) ग्रुप के वार्षिक सम्मेलन के पहले दिन गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने ‘ऑपर्च्यूनिटीज़ एंड टेक्नोलॉजीज़ फॉर कोलैबरेशन’ पर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर रुपाणी ने कहा ‘‘गुजरात में कृषि, पर्यटन और इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए भरपूर संभावनाएं हैं। ‘इंडिया-अफ्रीका पार्टनर्स इन ग्रोथ’ प्रदर्शन से भारत-अफ्रीका के बीच व्यापारिक संबंध मजबूत होंगे। इस प्रकार के ट्रेड एग्ज़बिशन से भारत-अफ्रीका के उद्योगपति एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझ सकेंगे और साथ ही इससे आयात-निर्यात में भी बढ़ावा मिलेगा। अफ्रीका के साथ मिलकर काम करने का यह बहुत बड़ा अवसर प्राप्त हुआ है।’’

मुख्यमंत्री के साथ इस कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामले के राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और गुजरात सरकार के सचिव, पर्यटन, एस.जे. हैदर भी उपस्थित थे।

फाइल फोटो आईएएनएसः गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी

केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि अफ्रीकन डेवलपमेंट बैंक के वार्षिक सम्मेलन की इस मेजबानी से भारत और अफ्रीका के बीच संबंध और भी अधिक मज़बूत होंगे। सम्मेलन में होने वाले सेमिनारों और कार्यक्रमों से भारत को यह समझने में सहायता मिलेगी कि भारत और अफ्रीका कैसे एक-दूसरे को सहयोग और समर्थन कर सकते हैं।

‘ऑपर्च्यूनिटीज़ एंड टेक्नोलॉजीज़ फॉर कोलैबरेशन’ की प्रदर्शनी को अफ्रीकन डेवलपमेंट बैंक (एएफडीबी) ग्रुप के वार्षिक सम्मेलन के एक भाग के रूप में आयोजित किया गया। भारत और अफ्रीका कौन-कौन से क्षेत्रों में एक-दूसरे को सहयोग कर सकते हैं, यह दिखाना इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य था। कुल 67 प्रदर्शनियों में कृषि, बैंक, ऊर्जा, स्वास्थ्य, फार्मासिटुकल्स, आईसीटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, इनोवेशंस जैसे क्षेत्रों के साथ-साथ उनके प्रोडक्ट्स तथा सर्विसेस के स्टार्टअप का भी प्रदर्शन किया गया।