CCTV cameras for the safety of girls in educational institutions

हरियाणा के सभी शहरों में सरकार सीसीटीवी कैमरे लगायेगी

हरियाणा सरकार द्वारा सभी शहरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा, प्रदेश की सभी नगरपालिकाओं, नगर परिषदों व नगर निगमों में पीली सीएफएल की जगह एलईडी लाईटें लगाए जाएंगी तथा इस कार्य पर 100 करोड़ रूपये की लागत आएगी।

यह जानकारी चण्डीगढ़ शनिवार को शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन ने सोनीपत शहर में 08.80 करोड़ रूपये की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगाने के कार्य का कच्चे क्वार्टर की मार्केट से नारियल फोड़ कर शुभारम्भ करते हुए दी। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी राजीव जैन भी उपस्थित थे।

कविता जैन ने कहा कि हरियाणा के सोनीपत शहर में 52 स्थानों पर उच्च तकनीक के 195 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिनमें 168 कैमरे फिक्स बॉक्स टाईप होंगे और इनकी रेंज 25 मीटर से 40 मीटर तक होगी। इसके अलावा, शहर में 27 कैमरे पीटीजेड (घुमने वाले)लगाए जाएंगे, जिनकी रेंज 300 मीटर से 500 मीटर तक होगी जो चारों तरफ नजर रखेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी सीसीटीवी कैमरों को 32 किलोमीटर ओएफसी भूमिगत केबल द्वारा पुलिस कार्यालय में प्रस्तावित मुख्य कंट्रोल कक्ष तक जोडा जाएगा। मुख्य कंट्रोल कक्ष से पूरे शहर में चोरी व आपराधिक घटनाओं की निगरानी की जाएगी। यह कार्य छह माह में पूर्ण कर लिया जाएगा।

कविता जैन ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगाने से जहां दुकानदारों, व्यापारियों व अन्य लोगों को सुरक्षित सुविधा मिलेगी वहां बेटियों एवं महिलाओं की सुरक्षा में भी ये कैमरे बडे़ लाभदायक साबित होंगे।