Kapil Mishra

आम आदमी पार्टी ने चंदे के ब्‍यौरों को चुनाव आयोग से छुपाया

नई दिल्ली, 14 मई (जनसमा)। आम आदमी पार्टी के बर्खास्‍त मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने तीन साल के चंदे के ब्‍यौरों को चुनाव आयोग से छुपाया और बैंक के फर्जी ब्‍यौरे उपलब्‍ध कराए।

कपिल मिश्रा बुधवार से भूख हड़ताल पर है। उनकी मांग है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के पांच नेताओं के विदेश दौरे के वित्तपोषण के स्रोत का खुलासा करें।

एक संवाददाता सम्मेलन में मिश्रा ने अपने दावों के समर्थन में कुछ दस्‍तावेज पेश किए।

उन्होंने कहा कि सत्येन्द्र जैन जी के द्वारा जिन कंपनियों को ठेका दिया वो कंपनी यानी चंदा भी फर्जी कंपनी का, चेक भी फर्जी कंपनी का और सरकार बनने के बाद ठेका भी फर्जी कंपनी को।

मिश्रा ने कहा कि गिरफ्तार किया गया एक व्‍यक्ति आम आदमी पार्टी को चंदा देने वाली अधिकांश फर्जी कंपनियों का चार्टर्ड अकाउंटेंट है।

मिश्रा ने कहा कि एक सौ 87 कंपनियां इस एक ऐडरेस पर रजिस्टर्ड हैं और उनमें से आठ कंपनियां विदेशी हैं और इसीलिए जब  मैं यात्राओं के डिटेल बोलता हूं कि राघव चड्डा कहां गए, पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अपने डिटेल दें कि किस-किस देश में गए तो बताने से मना कर देते हैं। जब मैं बोलता हूं कि आशीष खेतान कहां गए, दुर्गेश पाठक कहां गए तो वो बताने से मना कर देते हैं। आज ये समझ में आ रहा है कि इस देश को कि किस प्रकार का ये काला धंधा चल रहा है, पैसा छुपाया जा रहा है।