Virbhadra

बेबुनियाद आरोप लगाना भाजपा नेताओं की आदतः वीरभद्र

शिमला, 04 (जनसमा)। हिमाचल के  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बुद्धवार को सोलन जिला के विधानसभा क्षेत्र दून के चंडी में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं की गुमराह करने तथा चरित्र हनन की आदत है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पता होना चाहिए कि किसी को भ्रष्ट कह देने से कोई व्यक्ति भ्रष्ट नहीं हो जाता। कुख्यात गोधरा दंगों में भाजपा नेताओं की भूमिका से हर कोई परिचित है।

उन्होंने कहा कि झूठे आरोप लगाना तथा चरित्र हनन की राजनीति भाजपा नेताओं की आदत बन गई है, जो तथ्यों पर विश्वास न करके इन्हें हेरफेर कर उजागर करते हैं।

वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रतिद्वंदियों पर बेबुनियाद आरोपों की राजनीति करना गलत है। स्वस्थ राजनीति की जानी चाहिए न कि किसी पर कीचड़ उछालने की।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल तथा उनके सुपुत्र ने केन्द्रीय मंत्री अरूण जेटली के साथ मिलकर झूठे आरोपों के आधार पर उनके विरूद्ध षड़यंत्र किया। तीन केन्द्रीय जांच एजेंसियां उनकी आय रिटर्न के एकमात्र मामले में जांच कर रही थी, जो बहुत पहले बंद हो चुकी थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहली और अंतिम बार है कि वह अपने भाषण में प्रतिद्वंद्वी नेता के नाम का हवाला दे रहे हैं। जो कुछ भी भाजपा नेता कहते हैं, मैं इसे महज उनकी निराशा के रूप में देखता हूं और इसके अलावा कुछ भी नहीं।

उन्होंने कहा कि अमित शाह राज्य के अतिथि हैं और उन्हें इस प्रकार की असंगत बयानबाजी करने का कोई अधिकार नहीं है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है और अमित शाह को फैसला आने से पूर्व अपने आप को न्यायाधीश की तरह व्यवहार करने की आवश्यकता नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री से कोई शिकायत नहीं है और वह उन्हें लम्बे समय से जानते हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा राजस्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने राज्य के लोगों से धोखा किया है और जब भी वह यहां आए, उन्होंने राज्य के लिए कुछ भी नहीं दिया। मोदी राज्य के लिए 62 राष्ट्रीय राजमार्ग स्वीकृत करने का बात करते हैं, लेकिन केन्द्रीय सरकार ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए एक भी पैसा नहीं दिया।