पार्टी की हार के लिए कोई जिम्मेदार नहीं : मुलायम सिंह यादव

इटावा, 13 मार्च । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) की हार के लिए कल तक कांग्रेस से गठबंधन को वजह बताने वाले सपा के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव आज ऐसा नहीं मानते हंै। उन्होंने रविवार को कहा कि पार्टी की हार के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। रविवार को होली के लिए इटावा के सैफई आए मुलायम ने कहा, “पार्टी की हार के लिए कोई जिम्मेदार नहीं हैं। हम लोग जनता को प्रभावित नहीं कर पाए। हार की कोई वजह नहीं है।”

उन्होंने कहा, “भाजपा ने लोकसभा के चुनाव में वायदे किए थे, उनको वह पूरा नहीं कर पाई। लेकिन फिर जनता से इस बार जीतने के बाद वायदे पूरे करने को कहा है कि रोजगार देंगे, भत्ता देंगे। देखना है कि भाजपा कितना वायदा पूरा करता है।”

पार्टी की हार को लेकर उन्होंने कहा, “सभी पार्टी हार के बाद समीक्षा करती हैं हम भी समीक्षा करेंगे। पहले होली का त्योहार मना लें।”

मुलायम ने फिर कहा, “पहले भी हम चुनाव हारे थे तब तो 17 एवं 18 ही सीटें आई थी जो बहुत कम थी। उस समय के बाद हम लोगों ने चार बार सरकार बनाई। इस बार हारे हैं तो हम लोग फिर सरकार बना कर दिखा दंेगे।”
(आईएएनएस/आईपीएन)