Brijendra Rehi

समय के सच को उजागर करता यूट्यूब कार्यक्रम ‘बातें उन दिनों की’

समय के सच को उजागर करता यूट्यूब कार्यक्रम ‘बातें उन दिनों की’।

बातें उन दिनों की’26 दिसंबर,2018 से हर सप्ताह प्रस्तुत किया जारहा है।

दूसरा एपीसोड बंगला देश की प्रधान मंत्री शेख हसीना से हुई बातचीत पर केन्द्रित है।

यह बातचीत 1981 के फरवरी के महीने में की गई थी जब हसीना को सर्व सम्मति से बंगला देश अवामी लीग का अध्यक्ष चुना गया था।

उन दिनों हसीना भारत में राजनीतिक शरण लिए हुए थी और दिल्ली में पण्डारा रोड के एक फ्लेट में रहती थीं।

इस कार्यक्रम का पहला एपीसोड जन नेता स्व. अटल बिहासी वाजपेयी से हुई बातचीत पर केन्द्रित था।

‘बातें उन दिनों की’ यूट्यूब पर एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमें राजनीति, कला, सिनेमा और अन्य क्षेत्रों के विशिष्ट-जनों के साक्षात्कारों को प्रसतुत किया जाएगा।

यह कार्यक्रम विगत 40 सालों में लेखक, पत्रकार और वृत्तचित्र निर्माता-निर्देशक  बृजेन्द्र रेही द्वारा लिये गये साक्षात्कारों की पुनः प्रस्तुति है।  इनमें से अधिकांश देश के प्रमुख समाचार पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।

कहा जा सकता है कि ये साक्षात्कार एक प्रकार के ऐसे दस्तावेज हैं जो अपने समय के सच को उजागर करते हैं।

तो हर सप्ताह देखते रहिये ‘बातें उन दिनों की और अपनी राय से अवगत कराते रहिये।