झारखण्ड के सभी नगर निकाय एलईडी स्ट्रीट लाइट से होंगे रोशन

रांची, 14 जून (जनसमा)। झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राज्य के सभी नगर निकायों में एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। यह काम एक साल के अन्दर ही पूरा कर लिया जाएगा। पहले चरण में 11 नगर निकायों में लगभग एक लाख एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 100 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

रघुवर दास ने बताया कि जिन गांवों में बिजली पहुंच गई है, वहां पहले एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में एलईडी स्ट्रीट लाइट लगने से लोग देर रात तक आवागमन कर सकेंगे, दुकानें खुली रख सकेंगे। सुरक्षा की भावना भी लोगों में आएगी। इससे न केवल लोगों को लाभ होगा, बल्कि सरकार के बिजली बिल में भी भारी बचत होगी।

दास बुधवार को झारखंड मंत्रालय में नगर निकायों व इइएसएल के साथ एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए हुए एमओयू के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए कृतसंकल्प है। लोगों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचें, इसके लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि दुर्गा पूजा से पहले भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में तथा सावन से पहले देवघर में कांवडि़या पथों पर एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाएं।