People celebrate Chhath Puja in Patna

छठ पूजा त्योहार रविवार से नहाय-खाये की परंपरा के साथ शुरू

देश में और खास कर बिहार में चार दिन का छठ पूजा त्योहार, समारोह पूर्वक रविवार से नहाय-खाये की परंपरा के साथ शुरू हो गया ।

छठ त्योहार 11 से 14 नवंबर तक मनाया जाएगा। बुधवार को उगते सूरज को जल चढ़ाने के बाद छठ पूजा समारोह का समापन हो जाएगा।

बिहार में पूजा के लिए नदियों और तालाबों के घाटों को तैयार किया जा रहा हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में गंगा नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को अवांछित घटनाओं को रोकने और जनता की सुरक्षा के निर्देश दिए।

छठ पूजा फाइल फोटो

यह त्यौहार देश के कई हिस्सों में मुख्य रूप से बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा और दिल्ली में मनाया जाता है।

श्रद्धालुओं ने सुबह सुबह गंगा नदी में पवित्र स्नान के साथ अपना दिन शुरू किया।

श्रद्धालु एक दिन केवल एक भोजन लेते हैं जिसे कद्दू भात के रूप में जाना जाता है जिसे कांस्य या मिट्टी के बर्तन में और परंपरागत तरीके से पकाया जाता है।

खारना सोमवार को है। इस दिन श्रद्धालु पूरे दिन उपवास करते हैं और सूर्य की पूजा कर सूर्यास्त के बाद शाम को अपना उपवास तोड़ देते हैं।