Tourism

पर्यटन में 10 लाख रुपए के निवेश पर लगभग 78 जॉब क्रिएशन

भोपाल,14 जुलाई (जनसमा)। पर्यटन के क्षेत्र में 10 लाख रुपए के निवेश पर लगभग 78 जॉब क्रिएशन होते हैं जो कि अन्‍य क्षेत्रों से ज्‍यादा है। प्रदेश के हिल स्‍टेशन पचमढ़ी में पर्यटन की एक दर्जन से अधिक होटलें और रिसॉर्ट हैं जो सदैव फुल रहती हैं। स्‍पष्‍ट है कि प्रदेश में होटल और हॉस्पिटेलिटी के क्षेत्र में अत्‍यधिक संभावनाएँ हैं। इसके लिये निजी क्षेत्र की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया है।

यह जानकारी मध्यप्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में निवेश संवर्धन के उद्देश्‍य से विभिन्‍न स्‍थानों पर किये जाने वाले रोड-शो एवं इंवेस्‍टर्स मीट की श्रेृखला की शुरूआत के दौरान मध्यप्रदेश के पर्यटन सचिव एवं टूरिज्‍म बोर्ड के एम.डी. हरि रंजन राव ने दी और कहा कि पर्यटन का क्षेत्र आज रोजगार सृजन का प्रमुख जरिया बन गया है।

निवेशकों को प्रदेश की नई पर्यटन नीति और पर्यटन में निवेश की संभावनाओं और सहूलियतों से अवगत करवाने के मकसद से अगले दो माह में 7 और स्‍थानों पर रोड शो और इंवेस्‍टर्स मीट आयोजित किये जायेंगे।

इंवेस्‍टर्स मीट में बताया गया कि 16 प्रकार के टूरिज्‍म प्रोजेक्‍ट के लिये भूमि आवंटित की जा रही है। लगभग 477 हेक्‍टेयर का लैण्‍ड बैंक बनाया गया है। तकरीबन 19 यूनिट को 24 करोड़ का पूँजीगत अनुदान मुहैया करवाया गया है। वॉटर टूरिज्‍म को बढ़ावा देने के मकसद से 15 वॉटर बॉडीज अधिसूचित की गई है। लैण्‍ड अलोकेशन की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाया गया है।

भोपाल में प्रथम रोड शो एवं इंवेस्‍टर्स मीट का शुभारंभ करते हुए राज्‍य पर्यटन विकास निगम के अध्‍यक्ष तपन भौमिक ने प्रदेश में पर्यटन की संभावनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि जल-पर्यटन क्षेत्र में हाउस बोट, क्रूज और अन्‍य वॉटर स्‍पोर्ट्स गतिविधियों की शुरूआत की पहल की गई है।