Big cats

वन्य प्राणी दिवस पर कैट फैमिली के बारे में दी गई जानकारी

विश्व वन्य प्राणी दिवस के अवसर पर भोपाल के वन विहार में मार्च 3, 2018 को वृहदकार बिल्लियों (शेर, चीता, बाघ आदि) के संरक्षण के संबंध में ‘वॉक इन वर्कशॉप’जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में संचालक श्रीमती समिता राजौरा, ए.के. खरे, शेखर जंगले, एस.एस. अनवर और डॉ. अतुल गुप्ता ने पर्यटकों को वृहदाकार बिल्लियों की प्रकृति एवं व्यवहार की जानकारी देते हुए पर्यटकों की शंकाओं का समाधान किया।।

लगभग एक हजार पर्यटकों ने कार्यक्रम में भाग लिया। प्रबंधन ने पर्यटकों को बाघ एवं तेदुआ के चित्रांकित बैज भी बाँटे पर्यटकों ने इस अवसर पर जैवविविधता और कैट फैमिली के संरक्षण के प्रति भी प्रतिबद्धता जताई।

वन विहार में पहली बार हुए इस तरह के कार्यक्रम में पर्यटकों ने काफी रूचि दिखाई और कार्यक्रम को सराहा।