CAIT

दिल्ली में सीलिंग के ख़िलाफ़ 3 जनवरी को व्यापारियों का विशाल धरना

आगामी 3 जनवरी को दिल्ली में सीलिंग के ख़िलाफ़ व्यापारियों द्वारा एक विशाल धरना दिया जाएगा ।

यह निर्णय कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज़ (कैट) द्वारा बुधवार को दिल्ली में हुई एक बैठक में दिल्ली के 75 से अधिक प्रमुख व्यापारी संगठनों ने लिया ।

कैट द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि दिल्ली में चल रही लगातार सीलिंग पर अब दिल्ली के व्यापारियों ने एक निर्णायक संघर्ष करने की ठान ली है और इस आंदोलन की शुरुआत 3 जनवरी से होरही है।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की दिल्ली में सीलिंग व्यापारियों के लिए एक बड़ा मुद्दा हैं क्योंकि गत एक वर्ष में दिल्ली में हजारों दुकाने सील हो गई हैं और हजारों दुकानों पर सीलिंग की तलवार लटकी हुई है।

खंडेलवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मामला लम्बे समय से लंबित है और कोई फैसला नहीं हो रहा है ! व्यापारियों का पक्ष रखा ही नहीं जा रहा और मॉनिटरिंग कमेटी एक तानाशाह की तरह दिल्ली में अड़ियल रवैय्ये से काम कर रही है !

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा की सरकारी ज़मीन पर यदि किसी ने क़ब्ज़ा किया हुआ है तो उसके ख़िलाफ़ कारवाई की जाए, व्यापारियों को कोई एतराज नहीं होगा !

कैट के दिल्ली प्रदेश महामंत्री देव राज बवेज़ा ने बताया कि कैट ने आंदोलन के लिए एक मांग पत्र तैयार किया है जिसमें दिल्ली में सीलिंग पर रोक लगाने के लिए संसद के इसी सत्र में बिल लाया जाए ।

यह भी मांग की गई है की जिन मार्केटों को शिफ्ट होना है उन्हें शिफ्ट होने वाले स्थान पर सारी ढांचा गत सुविधाएँ पहले उपलब्ध कराई जाएँ।