Meghalaya

पड़ोसी देशों की सीमाओं पर हाट व्यापार की सुविधा

नई दिल्ली, 02 अगस्त (जनसमा)। पड़ोसी देशों की सीमाओं पर हाट की स्थापना, संबंधित देशों के बीच सीमा व्यापार की सुविधा उपलब्ध कराने और उसे बढ़ाने का एक अच्छा तरीका है।

अभी भारत-बांग्लादेश सीमा पर चार सीमा हाट चल रहे हैं। दो सीमा हाट मेघालय के कलाइचर एवं बलात में और दो सीमा हाट त्रिपुरा के श्रीनगर एवं कमालसागर में स्थित हैं।

इन चार सीमा हाटों के अलावा भारत और बांग्लादेश में छह और सीमा हाट स्थापित करने पर सहमति बन गयी है। इनमें दो त्रिपुरा में और चार मेघालय में स्थापित किए जाएंगे।

भारत सरकार ने म्यांमार सरकार के साथ नौ आपसी सहमति वाली जगहों पर सीमा हाट खोलने के लिए एक सहमति पत्र पर काम शुरू कर दिया है।

यह जानकारी आज राज्य सभा में एक सवाल के लिखित जवाब में वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने दी।

प्रतीकात्मक फोटो : व्यापार प्रदर्शनी  ईस्ट गारो हिल्स,  मेघालय उद्योग वाणिज्य विभाग के सौजन्य से