आस्ट्रेलिया को भारत 450 मेट्रो कोच निर्यात करेगा

मुबई, 30 जनवरी (जनसमा)। भारत में बने मेट्रो रेल कोच आस्ट्रेलिया खरीद रहा है। मुम्बई बंदगाह से हाल में वडोदरा में बने 6 मेट्रो रेल कोच की पहली खेप आस्ट्रेलिया की सरकार को निर्यात के लिए जहाज से भेजे गए। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार ढाई वर्षों में कुल 450 कोच आस्ट्रेलिया को निर्यात किए जाएंगे।

बताया गया है कि प्रत्येक कोच 15 फीट लम्बा और 46 टन वजन का है। इसको लोड करने के लिए कुशलता होनी चाहिए। इन कोचों को लोड करने का काम मुम्बई पोर्ट ट्रस्ट ने किया है। दूसरे बंदरगाहों पर लोडिंग का काम निजी ऑपरेटर भी करते हैं।