शी भारत में ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होंगे, बांग्लादेश का दौरा भी करेंगे

बीजिंग 2022 शीतकालीन ओलंपिक खेलों को शानदार बनाने पर जोर

शिजियाझुआंग, 24 जनवरी । राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बीजिंग 2022 शीतकालीन ओलंपिक खेलों को उल्लेखनीय, असाधारण व उत्कृष्ट बनाने के लिए उच्च-गुणवत्तापूर्ण व बेहतरीन तैयारी सुनिश्चित करने के संबंध में संबंधित विभागों और स्थानीय सरकारों को निर्देश दिए। सोमवार को हेबेई प्रांत के झांगजियाकोऊ शहर में खेलों की तैयारी का निरीक्षण करने के दौरान शी ने यह निर्देश दिया।

चोंगली जिले में स्थित झांगजियाकोऊ, बीजिंग 2022 के शीतकालीन ओलंपिक खेलों के लिए सबसे अच्छा स्की प्राकृतिक क्षेत्र है। शी को तैयारियों के बारे में एक प्रदर्शनी हॉल में जानकारी दी गई।

उन्होंने जोर देकर कहा कि खेलों के लिए सामान्य योजना प्राथमिकता के आधार पर तय की जानी चाहिए।             –आईएएनएस