‘बोनी’ तूफान से अमेरिका के दक्षिणपूर्वी क्षेत्रों में भारी बारिश

वाशिंगटन, 29 मई । अटलांटिक महासागर से उठे इस साल के दूसरे तूफान ‘बोनी’ की वजह से दक्षिण-पूर्व अमेरिका के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रही हैं। शनिवार को आए इस तूफान की वजह से स्मृति दिवस सप्ताहांत की छुट्टियां मनाने वाले घरों में कैद होकर रह गए हैं।

मियामी बीच पर छुट्टी के दिनों में सैर सपाटा करते सैलानी: फोटो प्रवीण

मियामी स्थित नेशनल हरीकेन सेंटर (एनएचसी) ने कहा कि यह उष्णकटिबंधीय तूफान दक्षिण कैरोलीना और उत्तरी कैरोलीना के बड़े क्षेत्र में दो से चार इंच की बारिश ला सकता है। लगातार चल रही हवाओं की गति 72 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच चुकी है।

एनचसी ने बताया कि अब तक हुई गणनाओं के मुताबिक शनिवार रात 11 बजे तक बोनी का केंद्र दक्षिण कैरोलिना के चार्ल्सटन क्षेत्र से 205 किलोमीटर की दूरी पर था। संभावना है कि यह रविवार रात या सोमवार को दक्षिण कैरोलिना तट को पार कर सकता है। (आईएएनएस/सिन्हुआ)