श्रीराम मंदिर के लिए 9 और 10 जनवरी के सम्मेलन में रणनीति तय की जाएगी

नई दिल्ली, 07 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण की कार्य योजना बनाने के लिए राजधानी दिल्ली में दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है I    आगामी 9 और 10 जनवरी को होने वाले सम्मेलन में श्रीराम मंदिर के लिए आगामी रणनीति तय की जाएगी I सम्मेलन के बाद मंदिर निर्माण की कार्य योजना की घोषणा की जाएगी I
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने गुरूवार को हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि दिल्ली विश्विद्यालय में आगामी 9   जनवरी से आयोजित होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य श्रीराम मंदिर निर्माण की दिशा एवं रणनीति तैयार करना है। सम्मेलन में देश भर के सैकड़ों बुद्धिजीवी हिस्सा ले रहे हैं I
सम्मेलन के दौरान श्रीराम मंदिर के निर्माण में विधि-विधान और प्रक्रिया सरीखे विषयों पर विचार-विमर्श करने के साथ भविष्य की रणनीति भी तय की जाएगी I   उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर के मसले को राजनीति से दूर रखना चाहिए I यही वजह हैं कि प्रस्तावित सम्मेलन में किसी भी राजनेता को नहीं बुलाया गया है।
स्वामी ने उम्मीद जताई है कि इस साल के अंत तक उच्चतम न्यायालय में लंबित मामले का फैसला आ जायेगा और फिर उसके बाद सबके सहयोग से अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण शुरू हो जाएगा।