हिन्दूकुश क्षेत्र में 236 किलोमीटर की गहराई में था भूकंप का केंद्र

इस्लामाबाद, 10 अप्रैल | भारत, अफगानिस्तान तथा पाकिस्तान के कई इलाकों में रविवार शाम भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान में भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.1 मापी गई। ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के मौसम विभाग ने बताया कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिन्दूकुश क्षेत्र में 236 किलोमीटर की गहराई में था।

भूकंप के झटके लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, पेशावर, स्वात घाटी, चित्राल तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भी महसूस किए गए। फिलहाल हताहतों की संख्या के बारे में कोई सूचना नहीं है।